आज के तेजी से बदलते शैक्षिक परिदृश्य में यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम नवाचार को अपनाएं और साथ ही मुख्य मूल्यों पर निहित रहें।
जयपुर। राजधानी जयपुर में स्कू न्यूज़ ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट 2024 का आयोजन हुआ। जिसमें डीपीएस गुड़गांव, डीपीएस जयपुर, डीपीएस इंटरनेशनल गुड़गांव की प्रो वाइस चेयरपर्सन और गुड़गांव और जयपुर में धारव हाई स्कूलों की चेयरपर्सन देवयानी जयपुरिया मुख्य अतिथि रही।
सम्मान समारोह में जयपुरिया ने उन प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को पुरस्कार प्रदान किए, जो सीखने के भविष्य को बदलने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए देवयानी ने कहा कि आज के तेजी से बदलते शैक्षिक परिदृश्य में यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम नवाचार को अपनाएं और साथ ही मुख्य मूल्यों पर निहित रहें। मुझे उन लोगों का सम्मान करने का सौभाग्य मिला है, जो नए रास्ते बना रहे हैं और अगली पीढ़ी के शिक्षार्थियों को प्रेरित कर रहे हैं।