जयपुर

किसान बना तस्कर… जल्दी पैसा कमाने के लालच में फंसा, एक करोड़ की स्मैक करनी थी जयपुर में सप्लाई

कमिश्नरेट की सीएसटी की कार्रवाई: झांसे में आकर गैंग में हुआ था शामिल, दो बार जयपुर में सप्लाई की, अन्य कड़ियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम

2 min read

जयपुर. कमिश्नरेट पुलिस की सीएसटी ने खोह नागोरियान क्षेत्र में मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 1.06 करोड़ रुपए की 530 ग्राम स्मैक बरामद की गई। डीसीपी (क्राइम ब्रांच) कुंदन कंवरिया ने बताया कि सवाईमाधोपुर के बामनवास स्थित रामपुरा निवासी रामरूप माली (39) को गिरफ्तार किया।

20 दिन से कर रहे थे सूचना एकत्र

डीसीपी ने बताया कि करीब 20 दिन पहले खोह नागोरियान क्षेत्र में भारी मात्रा में मादक पदार्थ सप्लाई करने की सूचना मिली। तभी से सीएसटी मादक पदार्थ तस्करों के संबंध में सूचनाएं एकत्र कर रहे थे। सूचना मिली कि झालावाड़ के अकलेरा से तस्कर सप्लाई करने आया है। इस पर टीम ने तस्दीक कर ऑटो में सवार रामरूप माली को पकड़ा।

दो बार कर चुका सप्लाई

आरोपी के पास से 530 ग्राम स्मैक बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता था, लेकिन तीन माह पहले तस्करों ने मोटी कमाई झांसा देकर गैंग में शामिल कर लिया। इससे पहले वह जयपुर में दो बार स्मैक की सप्लाई कर चुका है। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है।

जयपुर के तीन तस्करों को देनी थी

रामरूप ने पूछताछ में बताया कि अकलेरा निवासी सानू खान से स्मैक लाया था। जयपुर में तस्कर अशोक उर्फ टेल्या सांसी, विक्की सांसी व पिंटू सांसी को यह स्मैक देनी थी। अब पुलिस इन सभी की भूमिका की जांच कर रही है। स्मैक सप्लाई पर मिलने वाला पैसा ई-मित्र के जरिये ऑनलाइन दिया जाता है। जयपुर निवासी तस्कर पुडि़या बनाकर कई क्षेत्रों में स्मैक सप्लाई करते हैं।

नाकाबंदी में पकड़ी एमडी ड्रग्स

दूसरी कार्रवाई में झालावाड़ निवासी इन्द्रपाल सुथार व शम्भूलाल सुथार को टोंक रोड पर शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया। आरोपियों से 53 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चार-पांच माह से झालवाड़ से जयपुर शहर में मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे हैं। ड्रग्स खुद की लग्जरी कार में लाते हैं। झालावाड़ के डग निवासी अरबाज खान से एमडी ड्रग्स लाते हैं और जयपुर में सांगानेर निवासी राहुल सांसी को देते हैं।

Published on:
09 Jun 2025 09:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर