Jaipur News: पुलिस ने उनके कब्जे से 103.71 ग्राम एमडीएमए (ड्रग) तीन मोबाइल जब्त किए हैं।
जयपुर। नए साल के जश्न से पहले एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर मंगलवार रात उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 103.71 ग्राम एमडीएमए (ड्रग) तीन मोबाइल जब्त किए हैं।
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदिल छीपा देहली गेट चितौड़गढ़, समीर छीपा आयड़ उदयपुर व अब्बू फैजान प्रताप नगर उदयपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपए मूल्य की 103 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद कर ली।
आरोपियों में एक स्टूडेंट भी शामिल है। तीनों उदयपुर में नववर्ष पर होने वाली पार्टियों में सप्लाई के लिए ड्रग्स लेकर आए थे। एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी की टीम को सूचना मिलने पर लोकेशन ट्रेस की तो सुखेर थाना इलाके में मिली। ऐसे में तुरंत वहां की टीम को सूचना देकर तीनों को पकड़वाया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने परिचित के पुत्र आसिफ की बाइक गिरवी रखकर ड्रग्स खरीदी थी।