जान पर बन आती है तो लोग अपना-पराया, दोस्ती-दुश्मनी कुछ नहीं देखते, ऐसा ही एक वाकया कोटा जिले में हुआ, जहां पानी में सांप पर बैठकर चूहे ने अपनी जान बचाई
जयपुर। जब जान पर बन आती है तो लोग अपना-पराया, दोस्ती-दुश्मनी कुछ नहीं देखते। ऐसा ही एक वाकया कोटा जिले में हुआ। जहां मौत सामने देख जानी दुश्मन एक दूसरे के दोस्त बन गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो कोटा के रानपुर स्थित एक वेयरहाउस का है। यहां पानी के टैंक में करीब छह फीट लंबा कोबरा सांप और चूहा गिर गए। इस दौरान सांप ने चूहे पर हमला नहीं किया बल्कि वह अपने बचाव की कोशिश में लगा रहा। इसी बीच सांप ने भी अपनी जान सांप पर बैठकर बचाई।
सूचना पर पहुंचे स्थानीय स्नेक कैचर रॉकी डेनियल मौके पर पहुंचे। उस समय भी सांप का शरीर आधा पानी से बाहर था और उस पर चूहा बैठा था। रॉकी ने सांप और चूहे को बाहर निकाला। फिर बाद में सांप को जंगल में छोड़ा गया।