Jaipur Hit End Run Case: तेज रफ्तार कार से खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए राह चलते 4 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर हिट एन रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार से खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए राह चलते 4 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, गनीमत रही हादसे में राह चलते लोगों को मामूली चोट आई। हादसे के बाद भी कार सवार युवक स्टंटबाजी से बाज नहीं आए और तेज रफ्तार कार को लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
लेकिन, कार में ही सवार एक युवक ने पूरी घटना का लाइव वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और गाड़ी नंबरों के आधार पर युवकों की पहचान में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक यह वीडियो जयपुर के जगतपुरा इलाके का गुरुवार रात का बताया जा रहा है। जिसे अगले दिन सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। कार सवार युवकों ने चार लोगों को भी टक्कर मारी। लेकिन, पीड़ितों की ओर से इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल, पुलिस स्टंटबाजी करने वाले युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
वायरल वीडियो में कार सवार युवक रात के अंधेरे में सड़क पर उत्पात मचाते नजर आ रहे है। कार चालक खतरनाक स्टंट करते दिख रहे है। स्टंट दिखाते समय कार अचानक बेकाबू हो गई। तभी सड़क किनारे खड़े लोग इधर—उधर भागने लगे। लेकिन, चार युवक कार की चपेट में आ गए और उन्हें हल्की चोट आई। कार सवार घायलों की मदद के जगह अभद्र भाषा बोलते हुए कार लेकर मौके से भाग छूटे।
एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान की जा रही है। इसको लेकर रामनगरिया थाने की एक टीम लगी हुई है। हालांकि, घटना को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन, फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।