जयपुर

शादी में नाचने पर हुए झगड़े को लेकर दूल्हे के चाचा की हत्या, घर में शादी की खुशियों की जगह छाया मातम

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राता कला निवासी 52 वर्षीय इंद्रजीत के रूप में हुई है। हमलावर मृतक के चाचा के परिवार के ही है।

2 min read
Dec 08, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर

काठूवास । विवाह समारोह में वाद्य यंत्र पर नाचते समय हुए झगड़े के बाद समीपवर्ती अटेली (हरियाणा) थाने के गांव राता कला में एक दूल्हे के चाचा की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने मृतक के पुत्र व भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। हत्या के बाद घर में शादी की खुशियों की जगह मातम छा गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अटेली पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राता कला निवासी 52 वर्षीय इंद्रजीत के रूप में हुई है। हमलावर मृतक के चाचा के परिवार के ही है। मृतक के पुत्र प्रशांत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार को उसके ताऊ के लड़के की बारात में कलवाड़ी गए थे। उसके साथ उसका भाई निकेश व उसके पिता इंद्रजीत तथा सोनू, पंकज एक साथ गाड़ी में थे।

बारात में नाचते समय उसके पिता के साथ नवीन व अमरीत के साथ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद हम सभी करीब रात्रि को 11 बजकर 20 मिनट पर घर आ रहे थे। रास्ते में गांव राता के समीप गढ़ी रोड़ पहुंचे, तब सामने से एक गाड़ी नवीन चलाकर आ रहा था। उसके साथ-साथ एक गाड़ी और आ रही थी, जिसको अनूप चला रहा था।

उन गाड़ियों में अमरीत, अभिषेक, अमित, देवेन्द्र उतरे तथा उनकी गाड़ी रूकवाकर लाठी- डंडों से उसके पिता इंद्रजीत व उसके भाई निकेश तथा उसके साथ मारपीट की। उसके भाई के सिर पर चोट लगने से खून आ गया था। तभी उसके पिता के लाठी -डंडों से बुरी तरह से पीट दिया था।

उसका पिता बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसके बाद उसके पिताजी को उपचार के लिए अटेली अस्पताल ले जाया। जहां डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। भाई को हायर सेंटर रैफर कर दिया। अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए 3 टीमें गठित कर दी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Updated on:
08 Dec 2024 01:55 pm
Published on:
08 Dec 2024 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर