Rajasthan Crime News: श्याम नगर थाना पुलिस ने ठेले वालों से मारपीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद पश्चाताप करने मेहंदीपुर बालाजी गए थे।
जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने ठेले वालों से मारपीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साजिशकर्ता रामलाल योगी ने 20 हजार रुपए की सुपारी देकर वारदात करवाई थी। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि रामसिंहपुरा कानोता निवासी रामलाल, उदयराज और भूर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे ठेला लगाने वाले रामलाल योगी की बिक्री प्रभावित हो रही थी। इसी कारण उसने पीड़ितों का ठेला हटवाने के लिए भूर सिंह मीणा को 20 हजार रुपए की सुपारी दी।
तीन जनवरी को भूर सिंह और उसके साथियों ने किराए की एसयूवी गाड़ी से आकर पीड़ित दिलीप कुमार और उनके जीजा शिव कुमार पर हमला कर दिया। डंडों और सरियों से मारपीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए।
पुलिस ने आरोपियों को मेहंदीपुर बालाजी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद पश्चाताप करने मेहंदीपुर बालाजी गए थे।