Train Cancelled : राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर 12 मई से मेगा ब्लॉक रहेगा, जि कारण बड़े बदलाव प्रस्तावित हैं।
जयपुर. राजधानी जयपुर जंक्शन का कायापलट होने वाला है। इसी तर्ज पर अब प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को 12 मई से 7 अगस्त तक बंद रखा जाएगा। दूसरी तरफ, जयपुर रेलवे स्टेशन से दर्जनों ट्रनें बंद होने जा रही है। ऐसे में दो प्लेटफॉर्म बंद हो जाने से यात्रियों को असुविधा होगी लेकिन यह लोगों के लिए एक खुशखबरी भी है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के सबसे बड़े जंक्शन जयपुर के बाद गांधीनगर पर भी रीडवलपमेंट का काम जोरों से चल रहा है। इन दोनों स्टेशनों पर चल रहे कामों का सीधा असर यहां से गुजरने वाली रेलों पर देखा जाएगा। आने वाले समय में उत्तर पश्चिम रेलवे की लगभग आधी रेलों पर रद्दीकरण की तलवार लटक रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कप्तान शशि किरण ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 बंद किया गया है। एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। जयपुर रेलवे स्टेशन के रीडवलपमेंट का काम अब तेजी से शुरू हो चुका है। जयपुर जंक्शन की सालों पुरानी इमारत को अब हाई-टेक बनाया जाना है जिसके अंदर शॉपिंग सेटर, कॉनकॉर्स और यात्रियों की सुविधाओं के लिए तमाम आधुनिक संसाधन होंगे।
12 मई से जयपुर के प्लेटफॉर्म नं 4 और 5 को बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद दर्जनों ट्रेनें रद्द होंगी। स्टेशन पर 12 मई से 7 अगस्त तक मेगा ब्लॉक होगा। जैसे - जैसे रीडवलपमेंट का काम तेज होगा वैसे-वैसे ट्रेनों का रद्दीकरण भी बढ़ेगा।
जयपुर रेलवे स्टेशन के रीडवलपमेंट के काम की रफ्तार को देखते हुए दो स्टेशनों को ठहराव का विकल्प बनाया गया है। कुछ रेलों को ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन और खातीपुरा रेलवे स्टेशन से निकाला जाएगा लेकिन ये दो स्टेशन जयपुर जंक्शन से बेहद दूरी पर हैं, जिसके चलते गर्मी के मौसम में यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।