वसुंधरा राजे करीब साढ़े तीन महीने बाद रविवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचीं, यहां वे करीब 15 मिनट तक रुकीं। उपचुनाव में मिली शानदार जीत पर पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी।
जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे करीब साढ़े तीन महीने बाद रविवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचीं, यहां वे करीब 15 मिनट तक रुकीं। इसके बाद वे मुख्यालय से अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गईं। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भाजपा मुख्यालय में मौजूद नहीं थे।
भाजपा मुख्यालय से निकलते समय मीडिया से बातचीत करते हुए वसुंधरा राजे ने उपचुनाव में मिली शानदार जीत पर पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूरे शीर्ष नेतृत्व, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने उपचुनाव में इतनी शानदार जीत हासिल की है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसे आगे बढ़ाते हुए पार्टी को नए तरीके से आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
इससे पहले, वसुंधरा राजे शनिवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम संबोधित करते हुए उनके आदर्शों और मूल्यों को बताने के बहाने विरोधियों पर जमकर कटाक्ष किए। राजे ने कहा कि सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सिर कटा लो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सिर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए, तब तक 24 घंटे जागते रहो, सोओ मत। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए। आजकल लोग पीठ में छुरा घोपने में माहिर हैं, जबकि महाराणा कभी ऐसा नहीं करते थे।
राजे ने आगे कहा कि बादल कुछ देर तो सूरज के आगे आकर उसे अदृश्य कर सकते हैं, पर अधिक देर तक सूरज की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं होता। समय का चक्र पहिए सा घूमता है।