जयपुर

Viral Wedding Cards : राजस्थान में अनोखे 7 शादी कार्डों का क्रेज, कोई 10 हजार का तो कहीं 301 नाम, हर कार्ड की अपनी कहानी

Rajasthan Wedding Cards : पिछले दो-तीन वर्षों में कुछ ऐसे कार्ड सामने आए, जो न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हुए, बल्कि अखबारों और न्यूज पोर्टल्स की सुर्खियाँ भी बने। आइए जानें ऐसे ही 7 शादी के कार्ड, जो राजस्थान में चर्चा का कारण बने

3 min read
Apr 12, 2025
whatsapp wedding card

Wedding Cards: राजस्थान की शादियों में केवल रस्मों-रिवाज़ ही नहीं, बल्कि शादी के कार्ड भी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। इन कार्डों में पारंपरिकता, भव्यता और संदेश देने का अंदाज़ ऐसा होता है कि लोग इन्हें सालों तक याद रखते हैं। पिछले दो-तीन वर्षों में कुछ ऐसे कार्ड सामने आए, जो न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हुए, बल्कि अखबारों और न्यूज पोर्टल्स की सुर्खियाँ भी बने। आइए जानें ऐसे ही 7 शादी के कार्ड, जो राजस्थान में चर्चा का कारण बने और जो यह साबित करते हैं कि शादी के निमंत्रण सिर्फ आमंत्रण नहीं, एक विचार और भावना भी हो सकते हैं।

1. उदयपुर: 10 हजार रुपए का आलीशान कार्ड

नाथद्वारा के प्रसिद्ध उद्योगपति के बेटे की शादी का कार्ड पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया था। इस भव्य निमंत्रण पत्र की कीमत लगभग 10 हजार रुपए थी और इसका वजन करीब दो किलो था। सुनहरे रंग, उभरे हुए अक्षर और संगीत से सजे इस कार्ड को खोलते ही लोग चौंक उठे। यह कार्ड 2023 के अंत में सामने आया और इसकी भव्यता ने शादियों के कार्ड डिज़ाइन की नई परिभाषा पेश की।

2. बीकानेर: एक साथ 17 शादियां, एक कार्ड में 123 नाम

2024 में बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के लालमदेसर छोटा गांव में एक ही दिन 17 भाई-बहनों की शादी हुई। इस अवसर पर जो संयुक्त शादी का कार्ड छपवाया गया, उसमें कुल 123 नाम थे। यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। परंपरा, एकता और साधनों के समझदारी भरे उपयोग की यह मिसाल सबके लिए प्रेरणादायक बन गई।

3. सीकर: अंबेडकर की तस्वीर और दुल्हन की बिंदोरी

सीकर जिले के पचार गांव में एक शादी कार्ड में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर प्रमुखता से छापी गई। इतना ही नहीं, इस शादी में दुल्हन ने घोड़ी पर सवार होकर बिंदोरी निकाली, जो आमतौर पर दूल्हे की होती है। यह शादी और इसका कार्ड सामाजिक संदेश का प्रतीक बन गए। यह कार्ड 2025 की शुरुआत में सामने आया था और चर्चा में बना रहा।

4. बांसवाड़ा: राम मंदिर थीम वाला कार्ड

बांसवाड़ा में दीपक तेली नामक युवक ने अपने शादी के कार्ड में अयोध्या स्थित राम मंदिर की भव्य तस्वीर को प्रमुखता दी। यह कार्ड धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक बन गया। जनवरी 2024 में छपा यह कार्ड क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया।

5. जोधपुर: कार्ड में छपे 301 नाम, जुर्माना भी लगा

जोधपुर में एक शादी के कार्ड में 301 नाम छपवा दिए गए, जबकि उस समय कोविड-19 नियमों के अनुसार केवल 50 लोगों को आमंत्रित करने की अनुमति थी। यह कार्ड वायरल होने के बाद प्रशासन ने संबंधित परिवार पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया। यह घटना 2021 की है और इसने यह भी दिखा दिया कि भव्यता कभी-कभी नियमों पर भारी पड़ सकती है।

6. शादी का ये अनोखा कार्ड पत्रिका गेट अपनी मनमोहक नक्काशी व भव्यता 

राजस्थान पत्रिका की ओर से जयपुर में बनवाया गया पत्रिका गेट अपनी मनमोहक नक्काशी व भव्यता के लिए सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। पत्रिका गेट की आकर्षक छवि शादी-विवाह के निमंत्रण पर भी नजर आने लगी है। पत्रिका गेट की मनमोहक छवि जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के सेवकी खुर्द गांव के ओमप्रकाश राड़ के पुत्र की शादी के लिए छपवाई गई कुमकुम पत्रिका पर नजर आई। इसके बाद से ये कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (wedding card viral) हुआ। यह शादी 12 नवम्बर 2024 को हुई थी।

7. कोटा : कार्ड में 2 दोस्तों की मिसाल

कोटा के एक शादी का कार्ड इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कार्ड में 2 दोस्तों की मिसाल देखने को मिल रही है, जो देशभर के लोगों को भाईचारे का बड़ा संदेश दे रही हैं। दरअसल कोटा की इस शादी में एक दूल्हा निकाह पढ़ेगा तो दूसरा 7 फेरे लेकर शादी रचाएगा इसलिए ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शादी केवल दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि एक भव्य उत्सव

राजस्थान में शादी केवल दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि एक भव्य उत्सव होता है। इन कार्डों ने यह साफ कर दिया कि लोग अब निमंत्रण पत्र को भी यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। कभी सामाजिक संदेश, कभी परंपरा से जुड़ाव, तो कभी भव्यता – शादी का कार्ड अब बस एक कागज नहीं, बल्कि एक कहानी बन गया है।

Updated on:
12 Apr 2025 04:51 pm
Published on:
12 Apr 2025 04:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर