इस चौराहे के शुरू होने की उम्मीद जून माह मे ही लग रही है।
जयपुर। यातायात समस्या से जूझ रही राजधानी की टोंक रोड अब आने वाले महीने से सांसें लेने लगेगी। टोंक रोड पर बन रही बी-2 बायपास सिग्नल फ्री चौराहा बन जाएगा। जेडीए के अधिकारी दावा तो कर रहे है कि इस महीने से खोल दिया जाएगा, लेकिन आचार संहिता लगने सहित अन्य कुछ काम बाकी होने के कारण इस चौराहे के शुरू होने की उम्मीद जून माह मे ही लग रही है।
एक नजर में यूं जानें
-155 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट पर खर्च किए।
-1.5 लाख से अधिक वाहनों के यहां से गुजरने की संभावना
-10 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी प्रतिमाह
-जनवरी 2022 में शुरू हुआ था यह प्रोजेक्ट
- अक्टूबर 2023 इस प्रोजेक्ट की पूरी करने थी मियाद
ऐसे मिलेगा फायदा
1-बी-2 बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट के तहत मई के आखिर तक क्लोवर लीफ के नीचे वाली टोंक रोड को शुरू कर दिया जाएगा।
2- इसके शुरू होने से सांगानेर-दुर्गापुरा की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को राहत मिलेगी और जवाहर सर्किल से घूमकर नहीं आना पड़ेगा।
3-जेडीए ने दोनों तरफ तीन-तीन लेन यानी 10.5 मीटर चौड़ाई वाली सडक़ का निर्माण किया है।
4 -सड़क पर डामरीकरण और डिवाइडर का काम पूरा हो गया है।