- बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक जारी
जयपुर. प्रदेश में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पटरी से उतार दिया है। मारवाड़ अंचल में मेघ जमकर मेहरबान हो रहे हैं तो जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में दो दिन में ही 100 दिन जलापूर्ति लायक पानी की आवक हो चुकी है। त्रिवेणी में भी पानी का बहाव दो मीटर से ज्यादा रहने पर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत चार जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गुलाबी नगर में आज लगातार तीसरे दिन भी रिमझिम फूहारों का दौर जारी रहा। लगातार तीन दिन से शहर में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और पारे में गिरावट होने पर मौसम सुहावना हो गया। आज सुबह से शहर में रिमझिम फूहारों का दौर चलता रहा। हल्की बारिश के चलते दफ्तर व जरूरी काम से घर से बाहर निकले लोग भीगते हुए नजर आए। पारे में गिरावट से दिन व रात में मौसम का मिजाज ठंडा बना रहा है।
आगामी दिनों में छलक सकता है बांध
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक बीते दो दिन में हुई है। दो दिन में ही बांध में 100 दिन जलापूर्ति लायक पानी की आवक होने पर बांध का जलस्तर करीब सवा मीटर से अधिक बढ़ गया है। सुबह 6 बजे बांध का जलस्तर 311.58 आरएल मीटर दर्ज किया गया। वहीं बांध में पानी की आवक में मददगार त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.70 मीटर होने पर बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। सिंचाई विभाग ने पानी की आवक की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए आगामी दिनों में बांध लबालब होकर छलकने की उम्मीद जताई है।
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कई जगहों पर आगामी दिनों में भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने इन जगहों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।