IMD Latest Alert : मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर के अलावा श्रीगंगानगर जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Rajasthan Weather Alert : जयपुर। राजस्थान में मौसम कुछ जिलों में अब भी सक्रिय है। मौसम विभाग ने 28 जून को शाम 3 बजकर 50 मिनट पर ओरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार अगले तीन घंटे में चार जिलों में मध्यम व तेज बारिश हो सकती है। वहीं सात जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर के अलावा श्रीगंगानगर जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा तीन से पचास किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा जयपुर, चूरू, नागौर, करौली, झुंझुनूं, सीकर व जैसलमेर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
16 जून को बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.45 आरएल मीटर था। इसके बाद लगातार बारिश और त्रिवेणी नदी के प्रवाह के चलते जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होती रही। 27 जून तक यह स्तर 312.57 आरएल मीटर तक पहुंच गया था। लेकिन 28 जून को पहली बार जलस्तर एक सेंटीमीटर घटकर 312.56 आरएल मीटर पर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की यह सक्रियता खासतौर पर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर अधिक प्रभाव डालेगी। जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में 2 से 6 जुलाई के बीच कहीं-कहीं भारी तो कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जैसे जिलों में भी कुछ स्थानों पर बादल मेहरबान हो सकते हैं।