जयपुर

Weather Alert: राजस्थान में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज इन जिलों में चलेगा अधंड और बारिश का दौर

Rajasthan Rain: राजस्थान में मौसम विभाग ने सात मई तक कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
May 04, 2025

Rajasthan Weather News: राजस्थान में आगामी सात दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसके असर से सात मई तक कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक कई जिलों में मेघगर्जन, तेज आंधी, आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

दरअसल, आज मौसम विभाग ने 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज और 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 7 मई आंधी का दौर जारी रहने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश, ओलावृष्टि से गिरा पारा

प्रदेश के कई शहरों में कल दोपहर बाद आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिन के साथ रात का तापमान भी गिर गया। सबसे कम तापमान पाली के पास जवाई एरिया में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में बीती रात पारा गिरकर 20.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 23.2, जोधपुर में 21.9, बीकानेर में 21.4, अलवर में 20.4, अजमेर, सीकर में 21.5, टोंक में 22.1,पिलानी में 22.4 और जयपुर में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Updated on:
04 May 2025 12:43 pm
Published on:
04 May 2025 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर