जयपुर

Competitive Exams : क्या प्रतियोगी परीक्षा में बदलेगा प्रश्नपत्र का पैटर्न ? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए 74% छात्रों की राय

Question Paper Pattern : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का सर्वे, नतीजे चौंकाने वाले। क्या बदल जाएगा प्रश्नपत्र का पैटर्न ? बोर्ड ने मांगी राय। छात्रों ने दिया अपना फैसला, अब क्या करेगा चयन बोर्ड ?

less than 1 minute read
Feb 14, 2025

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पत्र के पैटर्न को लेकर अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एक सर्वे करा रहा है। इसमें पूछा गया है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को किस तरह का प्रश्नपत्र चाहिए। इसमें तीन ऑप्शन दिए गए हैं। इस सर्वे में अब तक करीब 14 हजार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करे स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। उन्होंने अपनी राय भी व्यक्त की है।
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर एक सर्वे कराया जा रहा है। इसमें प्रश्न पत्र के पैटर्न को लेकर राय मांगी है।

सर्वे में पूछा, इन तीन में कैसा हो प्रश्नपत्र का पैटर्न

सर्वे में पूछा कि है प्रश्नपत्र प्रिंट के दौरान आप किस तरह का प्रश्नपत्र चाहते हैं ? पहला-पहले अंग्रेजी फिर हिंदी, दूसरा-पहले हिंदी फिर अंग्रेजी या तीसरा-हिंदी व अंग्रेजी आमने-सामने हो। इस पर विद्यार्थियों ने अपनी राय दी है।

74 फीसदी विद्यार्थियों ने दी यह राय

इस सर्वे में 14 फरवरी दोपहर 12 बजे तक करीब 14 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। इसमें सर्वाधिक 74 फीसदी ने राय दी है कि प्रश्रपत्र का पैटर्न हिंदी व अंग्रेजी आमने-सामने होने चाहिए। दूसरे नम्बर पर 18 फीसदी ने राय दी है कि पहले हिंदी व बाद में अंग्रेजी होनी चाहिए। केवल 8 फीसदी ने यह राय दी है कि पहले अंग्रेजी व बाद में हिंदी होनी चाहिए।
यह ऑनलाइन सर्वे अभी जारी है।

Published on:
14 Feb 2025 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर