Rajasthan Education News: राजस्थान के एक जिले में छह व सात जनवरी को भी अवकाश रहेगा। इस कारण यहां आठ जनवरी को स्कूलों में बच्चे व शिक्षक पहुंचेंगे।
जयपुर। राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पूरे हो चुके हैं, अब सात जनवरी बुधवार को स्कूलों में एक बार फिर से चहल-पहल शुरू हो जाएगी।
शिविरा पंचाग के अनुसार स्कूूलों में इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक रहे हैं। लेकिन छह जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती होने के कारण स्कूलों में अवकाश रहा है। ऐसे में सात जनवरी को सभी स्कूल खुल जाएंगे। इधर स्कूलों के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भी स्कूल जाने की तैयारियां शुरू कर दी है।
राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पांच जनवरी तक घोषित किए गए हैं। लेकिन राजस्थान के एक जिले में छह व सात जनवरी को भी अवकाश रहेगा। इस कारण यहां आठ जनवरी को स्कूलों में बच्चे व शिक्षक पहुंचेंगे। छह जनवरी को गुरु गोविंद जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व पर राजस्थान में अवकाश रहेगा। इस कारण राजस्थान के सभी जिलों में छह जनवरी को भी स्कूल बंद रहेंगे।
अजमेर जिले में सात जनवरी को जिला कलक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित किया हुआ है। सात जनवरी को अजमेर जिले में उर्स मेले के कारण स्थानीय अवकाश रहेगा। इस कारण अजमेर जिले में सात जनवरी को भी अवकाश रहेगा। ऐसे में अजमेर जिले में आठ जनवरी को ही स्कूल खुलेंगे।
इस बार राजस्थान में शीतकालीन अवकाश को लेकर कुछ असमंसज हो गया था। पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि इस बार शीतकालीन अवकाश सर्दियों को देखते हुए किए जाएंगे। हालांकि मंत्री दिलावर के इस बयान का अधिकतर शिक्षक संघों ने विरोध भी जताया था। लेकिन शिक्षा मंत्री ने 23 दिसम्बर को ही शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार से ही 25 दिसम्बर से ही करने की घोषणा की थी।