सीमावर्ती जैसलमेर में तांडव मचा रही भीषण गर्मी के तेवर बुधवार को लगभग यथावत ही रहे हालांकि नौतपा के पांचवें रोज अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। पूरे एक सप्ताह बाद बुधवार को वह दिन आया जब अधिकतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है और यह 46.5 डिग्री सै. रहा। जबकि इससे पहले के पांच दिनों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री या इससे अधिक ही रहा था और 22 मई से तापमान लगातार 47 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा था।
सीमावर्ती जैसलमेर में तांडव मचा रही भीषण गर्मी के तेवर बुधवार को लगभग यथावत ही रहे हालांकि नौतपा के पांचवें रोज अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। पूरे एक सप्ताह बाद बुधवार को वह दिन आया जब अधिकतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है और यह 46.5 डिग्री सै. रहा। जबकि इससे पहले के पांच दिनों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री या इससे अधिक ही रहा था और 22 मई से तापमान लगातार 47 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा था। इस बीच जब पत्रिका टीम ने स्वर्णनगरी के दुर्ग की अखे प्रोल से भीतर दोपहर के समय तापमापी यंत्र को रख कर देखा तो उसमें अधिकतम तापमान 50 डिग्री नजर आया। वैसे बुधवार को भले ही मौसम विभाग ने तापमान में थोड़ी कमी रिकॉर्ड की लेकिन वास्तविकता के धरातल पर तपिश ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए। रात के समय अवश्य थोड़ी राहत मिल रही है। बीती रात का न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जो इससे पहले गत 12 मई के बराबर है। उसके बाद से जैसलमेर की रातें भी लगातार गरम ही हो रही थी। वैसे तापमान में गिरावट से लोगों की उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में हीटवेव की असहनीय मार से मुक्ति मिलेगी। इधर जैसलमेर में इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों पर इन दिनों कूलर की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है। बुधवार को कई तरह के कूलर को दुकानदारों ने आउट ऑफ स्टॉक बताया और कहा कि निर्माता कम्पनियां भी समय पर आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं।