18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन ने सडक़ पर गोवंश को मारी टक्कर, 2 गायों की मौत, 2 घायल

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सम के पास गुरुवार शाम एक सडक़ हादसे में स्कॉर्पियो वाहन ने गोवंश को टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सम के पास गुरुवार शाम एक सडक़ हादसे में स्कॉर्पियो वाहन ने गोवंश को टक्कर मार दी। हादसे में 2 गायों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 गाय व 1 बछड़ा घायल हो गए। चालक, गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सम थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि घटना गोधूलि बेला की है, संभवत: गोवंश सडक़ क्रॉस कर रहा था, उस समय कनोई के पास सडक़ पर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया। सफेद रंग की गाड़ी गुजरात पासिंग नम्बर की है और वह आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि उसका चालक स्थानीय व्यक्ति ही है। घायल गाय व बछड़े को गोशाला भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने वहां पहुंच कर यातायात को सुचारू करवाया। दूसरी ओर गो रक्षक दल के सक्रिय सदस्य हाकमदान ने बताया कि जैसलमेर जिले में घायल गोवंश को समय पर उपचार के लिए ले जाने की एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं है। जिससे वे ऐसी दुर्घटनाओं में तड़पते रहते हैं और न ही आपातकालीन परिस्थितियों में चिकित्सा दल उपलब्ध रहता है।