रामदेवरा कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग रामदेवरा - फलोदी सड़क मार्ग पर सोमवार को अनियंत्रित होकर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
रामदेवरा कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग रामदेवरा - फलोदी सड़क मार्ग पर सोमवार को अनियंत्रित होकर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में चालक सहित दो लोग सवार थे, दोनों सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार रामदेवरा कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग रामदेवरा - फलोदी सड़क मार्ग पर स्थित गांव सरनायत के पास सोमवार की दोपहर में फलोदी से रामदेवरा आते समय बोलेरो वाहन चालक को झपकी आने से बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि वाहन में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। चालक के वाहन को बंद कर देने से वह रुक गया। हाइवे पर हुए हादसे को देखकर ग्रामीणों ने दोनों को संभाला। इस दौरान रामदेवरा के पास बीएसएफ केंद्र 87वी वाहिनी के कमांडेंट रणवीरसिंह अपने स्टाफ के साथ फलोदी से रामदेवरा लौट रहे थे। उन्होंने वाहन के पलटे हुए और भीड़ के जमा होने पर जानकारी ली। उन्होंने बोलेरो वाहन में चालक के साथ बैठे रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर वंसराज मीना के अदरूनी चोट लगने से हालत अस्थिर देखकर अपने साथ बीएसएफ के अस्पताल ले गए, जहा डॉ. मुकेश चावड़ा ने उनका उपचार किया। सूचना मिलने पर रामदेवरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। हाइ-वे पर पलटी बोलेरो वाहन को सीधा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर स्थित टोल नाके की क्रेन को मौके पर बुलाया व वाहन को सीधा किया गया।