जैसलमेर

बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे, 4 घायल

पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर निर्मित पुलिए पर सोमवार को सुबह एक निजी यात्री बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

2 min read
Dec 02, 2024

पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर निर्मित पुलिए पर सोमवार को सुबह एक निजी यात्री बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार एक महिला सहित तीन जने और बस की छत पर सवार एक यात्री घायल हो गया। जिनमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। एक निजी यात्री बस सोमवार को सुबह करीब 11 बजे पोकरण से फलोदी के लिए रवाना हुई। करीब साढ़े 11 बजे रामदेवरा से फलोदी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर स्थित सरणायत पुलिए पर मोड़ में सामने से आ रही एक कार से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार मुंबई के बोरीवली निवासी प्रफुल राठी (55) पुत्र मोहनलाल, उसकी पत्नी सोनाली (51) व कार चालक जोधपुर के खेड़ापा थानांतर्गत लवेरा निवासी राजेन्द्र (24) पुत्र लालाराम घायल हो गए। जबकि प्रफुल के पुत्र हर्ष को कोई चोट नहीं लगी। साथ ही बस की छत पर सवार बूंदी निवासी हेमराज (19) पुत्र जगदीश नीचे गिरकर घायल हो गया। सूचना पर एनएचएआइ टोल से एम्बुलेंस के पायलट रघुवीरसिंह तंवर व ईएमटी महावीरसिंह मौके पर पहुंचे और कार सवार घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। बस की छत से गिरने से घायल हेमराज को पहले रामदेवरा अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से पोकरण लाया गया। पोकरण में प्राथमिक उपचार के बाद प्रफुल, राजेन्द्र व हेमराज को जोधपुर रैफर किया गया। इसके अलावा बस सवार कुछ सवारियों को मामूली चोटें लगी। जिन्हें रामदेवरा में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई। सूचना पर रामदेवरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया। पोकरण थाने से सहायक उपनिरीक्षक भगवानाराम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

100 फीट दूर जाकर रुकी बस, कार के उड़े परखच्चे

हादसा इतना भीषण था कि क्षतिग्रस्त वाहनों की दूरी 100 फीट थी। दोनों वाहन तेज गति से होने के कारण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़े गए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। भिड़ंत होने के बाद कार व बस विपरित दिशा में काफी दूरी पर जाकर रुके।

टल गया बड़ा हादसा

रामदेवरा-फलोदी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर सरणायत फाटक पर पुलिया बना हुआ है, जो करीब एक किलोमीटर लंबा है। पुलिए पर फलोदी की तरफ नीचे उतरने के दौरान कार व बस की भिड़ंत हुई और दोनों वाहन 100 फीट की दूरी पर रुके। बस में करीब 40-50 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस या कार पुलिए से नीचे नहीं गिरे अथवा बस पलटी नहीं। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Published on:
02 Dec 2024 09:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर