पुलिस ने विद्युत लाइन से एंगल व मेम्बर पीस चोरी प्रकरण में हार्डकोर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने विद्युत लाइन से एंगल व मेम्बर पीस चोरी प्रकरण में हार्डकोर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 25 अगस्त को कैलाशचन्द्र पुत्र मूलचंद किराड निवासी बपूई, सवाई माधोपुर हाल अधिशासी अंभियंता, जोधपुर डिस्कॉम जैसलमेर ने पुलिस थाना सदर जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि 33 केवी सुन्दरा फीडर 132 केवी जीएसएस जैसलमेर से 33/11 केवी जीएसएस सुन्दरा टावर लाइन, उसके एइएन बीएफएल धनाना के कार्य क्षेत्र में है। यह लाइन अभी चालू नहीं है, जिसके टावर संख्या 85 में लगे एमएस ऐंगल व मेम्बर पीस आदि अज्ञात चोर खोलकर चुराकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। सदर थानाधिकारी बगडूऱाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हार्डकोर आरोपी गोरधनसिंह पुत्र ईश्वरसिंह निवासी म्याजलार व पीराराम पुत्र लाभूराम गवारिया निवासी म्याजलार को गिरफ्तार किया। आरोपी से प्रकरण में चोरी किए गए एंगल्स व मेम्बर पीस बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर बिना नम्बरी जब्त की गई।