जैसलमेर

दो वाहनों के काटे चालान, 20 वाहनों से हटाई फिल्म

पोकरण पुलिस की ओर से गुरुवार को अनामिका ऑपरेशन चलाकर दो वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनकी पालना के लिए हिदायत दी गई। थानाधिकारी राजूराम विश्नोई ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर विकासकुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऑपरेशन अनामिका अभियान चलाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Apr 25, 2024
pokaran thana

पोकरण पुलिस की ओर से गुरुवार को अनामिका ऑपरेशन चलाकर दो वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनकी पालना के लिए हिदायत दी गई। थानाधिकारी राजूराम विश्नोई ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर विकासकुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऑपरेशन अनामिका अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वाहनों की जांच कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे जा रहे है। साथ ही शीशों पर लगी काली फिल्म भी उतरवाई जा रही है। इसी केे अंतर्गत गुरुवार को शक्तिस्थल, जैसलमेर रोड, मुख्य चौराहे सहित अलग-अलग जगहों पर मुख्य आरक्षक खेतसिंह सांखला के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से नाकाबंदी की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दो वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही 20 वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म उतरवाई गई। उन्होंने बताया कि आइजी व एसपी के निर्देशानुसार ऑपरेशन अनामिका के तहत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Published on:
25 Apr 2024 08:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर