सांकड़ा पुलिस ने क्षेत्र के चौक ग्राम पंचायत के रामपुरा गांव की सरहद में टोपीदार बंदूक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
सांकड़ा पुलिस ने क्षेत्र के चौक ग्राम पंचायत के रामपुरा गांव की सरहद में टोपीदार बंदूक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सांकड़ा पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल आसूराम पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चौक के रामपुरा गांव की सरहद में एक व्यक्ति अपने पास टोपीदार बंदूक रखता है और शिकार करता है। अभी वह अपनी दुकान के पास छप्पर में बैठा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां छप्पर में बैठा एक व्यक्ति उठकर जाने लगा। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रामपुरा निवासी भैराराम पुत्र मेवाराम भील बताया। मुखबिर की सूचना अनुसार उससे टोपीदार बंदूक के बारे में पूछा तो उसने छप्पर में रखे ड्रम के पीछे रखी होना बताया। पुलिस ने एक नाली टोपीदार बंदूक बरामद की। पूछताछ करने पर उसके पास कोई वैध कागजात, अनुज्ञा पत्र नहीं मिले। जिस पर बंदूक को अवैध मानते हुए उसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक प्रतापाराम कर रहे है।