मोहनगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को मूसलाधार बरसात हुई। दिन भर चली बरसात से चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था।
मोहनगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को मूसलाधार बरसात हुई। दिन भर चली बरसात से चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। कस्बे के निचले इलाकों में कई स्थानों पर पानी इकट्ठा हो गया। आसपास के क्षेत्र से भी पानी मोहनगढ़ की और आने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहा। रामपुरा, भील बस्ती, भाट बस्ती, रामपुरा सीएडी कॉलोनी बाईपास के आसपास बरसाती पानी के आने से बाढ़ की स्थिति बन गई है। वेयर हाउस के पास चार मुरब्बों में पानी इकट्ठा हो गया था, जो रेत की पाल के टूटने से हालात काफी बिगड़ सकते थे। लेकिन पूर्व दिशा की ओर से बरसाती पानी के आने से रात्रि में ही रामपुरा, भील बस्ती, गवारिया बस्ती, जोगी बस्ती में बाढ़ के हालात बन गए। रात्रि में यहां के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। कस्बे के शहीद राजेंद्र सिंह राउमावि, मरूस्थली महिलापीठ विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर, बीआर मेमोरियल पब्लिक स्कूल, निजी छात्रावासों में ठहराया गया। रात्रि 1 बजे के करीब बरसात के थमने से कुछ राहत जरूर मिली। कस्बे के निचले इलाकों में कई घर बरसाती पानी में घिर गए। ग्रामीणों को अपने घर छोड़कर कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा।