जैसलमेर

जैसलमेर आने से पहले होटल और संपर्क सत्यापन जरूरी, वरना ठगी की बड़ी परेशानी

स्वर्णनगरी में पर्यटन सीजन इन दिनों अपने चरम पर है। देश के कोने-कोने से हजारों सैलानी प्रतिदिन क्रिसमस और अब उसके बाद शीतकालीन अवकाश में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए जैसलमेर व सम के धोरों की ओर रुख कर रहे हैं।

2 min read
Dec 28, 2025

स्वर्णनगरी में पर्यटन सीजन इन दिनों अपने चरम पर है। देश के कोने-कोने से हजारों सैलानी प्रतिदिन क्रिसमस और अब उसके बाद शीतकालीन अवकाश में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए जैसलमेर व सम के धोरों की ओर रुख कर रहे हैं। दूसरी तरफ अपार सैलानियों की भीड़ के बीच अब पर्यटन यात्रा में ठगी का गंभीर संकट भी उभर कर सामने आ रहा है। साइबर ठगों और फर्जी बुकिंग एजेंटों की सक्रियता के चलते कई पर्यटक जैसलमेर पहुंचने के बाद ठहरने की पुख्ता व्यवस्था से वंचित हो रहे हैं।

आए दिन ऐसे पर्यटकों की आपबीती सोशल मीडिया पर जगह बना रही है। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें पर्यटकों ने ऑनलाइन या फोन के माध्यम से होटल, रिसोर्ट या डेजर्ट कैंप की बुकिंग करवाई, एडवांस राशि भी जमा कराई, लेकिन जैसलमेर पहुंचने पर पता चला कि संबंधित होटल या तो अस्तित्व में नहीं है या वहां कोई बुकिंग दर्ज नहीं है। कई बार होटल का नाम असली होता है, लेकिन बुकिंग किसी फर्जी नंबर या नकली वेबसाइट के जरिए करवाई गई होती है।

साइबर ठग उठा रहे बेजा फायदा

  • पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार पीक सीजन में कमरों की भारी मांग का फायदा अनेक साइबर ठग उठा रहे हैं। सोशल मीडिया, सर्च इंजन और ट्रेवल प्लेटफॉर्म पर आकर्षक ऑफर दिखाकर पर्यटकों को फंसाया जा रहा है।
  • ठग होटल के नाम से मिलते-जुलते फर्जी पेज, वेबसाइट और मोबाइल नंबर बनाकर एडवांस भुगतान करवा लेते हैं और बाद में संपर्क पूरी तरह बंद कर देते हैं।
  • इसका खामियाजा सैलानियों को जैसलमेर पहुंचकर भुगतना पड़ता है। कई परिवारों को रात के समय होटल ढूंढने में परेशानी उठानी पड़ती है, तो कई बार मजबूरी में महंगे दामों पर अंतिम समय में कमरा लेना पड़ता है।
  • कुछ मामलों में पर्यटकों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या वाहनों में रात गुजारने तक की नौबत आ जाती है, जिससे जैसलमेर की छवि भी प्रभावित हो रही है।

बरतनी चाहिए विशेष सतर्कता

पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि सैलानियों को जैसलमेर आने से पहले विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। केवल होटल बुक करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि होटल का सही पता, गूगल मैप लोकेशन, लैंडलाइन या अधिकृत नंबर, होटल रिसेप्शन से सीधे पुष्टि और बुकिंग कन्फर्मेशन की लिखित जानकारी लेना जरूरी है। यदि किसी एजेंट या वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर रहे हैं, तो उसकी प्रामाणिकता की जांच अवश्य करनी चाहिए। जानकारों के अनुसार अत्यधिक सस्ते ऑफर, तुरंत भुगतान का दबाव और व्यक्तिगत खातों में पैसे जमा कराने की मांग ठगी के स्पष्ट संकेत हैं। ऐसी स्थिति में सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। पर्यटन कारोबारियों ने प्रशासन से भी मांग की है कि फर्जी बुकिंग और साइबर ठगी के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही आधिकारिक होटल सूची और हेल्पलाइन को प्रचारित किया जाए।

सजग रहें सैलानी

जैसलमेर की यादगार यात्रा को परेशानी में बदलने से बचाने के लिए होटल, संपर्क, लोकेशन और संबंधित व्यक्ति की पुष्टि के बाद ही यात्रा की योजना बनाना सैलानियों के लिए अनिवार्य हो गया है।

  • हरिसिंह राठौड़, पर्यटन व्यवसायी
Published on:
28 Dec 2025 11:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर