जैसलमेर

लौद्रवपुर तीर्थ में सहस्त्रफणा और चिंतामणि वाटिकाओं का लोकार्पण

भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक अवसर पर लौद्रवपुर तीर्थ में जैन ट्रस्ट जैसलमेर की अगुवाई में समारोह हुआ।

less than 1 minute read
Apr 10, 2025

भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक अवसर पर लौद्रवपुर तीर्थ में जैन ट्रस्ट जैसलमेर की अगुवाई में समारोह हुआ। चेन्नई निवासी भभूतमल सिरेमल राठौड़ और सोनीबाई सुखराज चिमनाजी तखतगढ़ परिवार ने सहस्त्रफणा वाटिका और चिंतामणि वाटिका का लोकार्पण किया। प्रात: स्नात्र महोत्सव और अष्टप्रकारी पूजा संपन्न हुई, जिसमें लाभार्थी परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

लौद्रवपुर की विशेष पहचान

ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र सिंह भंसाली ने कहा— कसौटी पाषाण से निर्मित चिंतामणि पाश्र्वनाथ प्रतिमा और नलिनी देव विमान स्वरूप जिनालय के कारण लौद्रवपुर तीर्थ की ख्याति देश-विदेश में है। समस्त समाज को जिनधर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा दी गई।

समर्पण और सहयोग की भावना

ट्रस्टी प्रवीण खोड़ा के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चेन्नई से आए लाभार्थी परिवार ने तीर्थ विकास के लिए आर्थिक योगदान किया, जिसे ट्रस्ट मंडल ने सार्वजनिक रूप से सराहा।

स्वामी वात्सल्य का आयोजन

लाभार्थी परिवार की ओर से सकल जैन संघ के लिए स्वामी वात्सल्य आयोजित हुआ। श्रद्धालुओं ने भक्ति और एकात्मता के भाव से सहभागिता की। समारोह में क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष महेंद्र भाई बाफना, सभा मंत्री विजय सिंह जैन, व्यवस्थापक विमल जैन, वद्र्धमान सिंघवी, ट्रस्टी नेमीचंद जैन, नवीन राखेचा, दीपक चौपड़ा, मनोज राखेचा, सुरेन्द्र जिंदाणी, महेंद्र राखेचा, अर्जुनसिंह भंसाली सहित जैसलमेर और चेन्नै से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Published on:
10 Apr 2025 08:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर