जैसलमेर

जैसलमेर का रहने वाला सरकारी अधिकारी निकला ‘पाकिस्तानी जासूस’, ISI एजेंट से बातचीत के मिले सबूत

Shakoor Khan: कांग्रेस के पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सहायक रह चुके शकूर खां (Shakoor Khan) को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
आरोपी शकूर खान (फोटो- पत्रिका)

Shakoor Khan Pakistani Spy: राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर में रोजगार विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) व कांग्रेस के पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सहायक रह चुके शकूर खां (Shakoor Khan) को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। शकूर खान के खिलाफ अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि इंटेलिजेंस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच शकूर खान को हिरासत में लिया था।

गौरतलब है कि मांगलिया की ढाणी जैसलमेर के रहने वाले शकूर खान की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर नजर रखी। शकूर खान पाक दूतावास में काम करने वाले अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और सोहेल कमर से नजदीकी सम्पर्क में था। उस पर भारतीय सेना व सामरिक क्षेत्र की सूचनाएं उपलब्ध करवाने का आरोप है।

फोन में पाक के अनजान नंबर मिले

जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को उसके मोबाइल में पाकिस्तान के कई अनजान नम्बर मिले हैं। जिनके बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके अलावा बताया जाता है कि शकूर ने अपने फोन से कई दस्तावेज डिलीट भी किए हैं, जिन्हें रिकवर किया गया। उसके फोन से आईएसआई एजेंट से बातचीत के सबूत मिले हैं। शकूर खां मंगलिया, जैसलमेर जिले के बडोडा गांव की मंगलियों की ढाणी का निवासी है। वह कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सहायक के तौर पर काम कर चुका है।

7 बार की पाक की यात्रा

जैसलमेर जिले के बड़ोड़ा गांव की मंगलियों की ढाणी का निवासी आरोपी शकूर खां पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान की 7 बार यात्रा कर चुका है। पाक दूतावास में काम करने वाले दानिश की मदद से कई बार पाकिस्तान का वीजा लेकर पाकिस्तान यात्रा की।

पूर्व मंत्री का रहा निजी सचिव

शकूर खान की पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहिमियार खान, सक्खर, घोटकी आदि क्षेत्रों में नजदीकी रिश्तेदारी है। शकूर खान वर्ष 2009 से 2013 में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद के कार्यकाल और 2019 से 2023 तक कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के कार्यकाल के समय निजी सचिव रहा।

Published on:
03 Jun 2025 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर