जैसलमेर

‘ खास मेहमानों ‘ की खातिरदारी में अफसरों के छूट रहे पसीने

नव वर्ष के मौके और शीतकालीन अवकाश के दौरान सरकारी अधिकारियों के लिए जैसलमेर को लेकर वीआइपी और वीवीआइपी का बढ़ा आकर्षण बढ़ा है।

less than 1 minute read
Dec 30, 2025

नव वर्ष के मौके और शीतकालीन अवकाश के दौरान सरकारी अधिकारियों के लिए जैसलमेर को लेकर वीआइपी और वीवीआइपी का बढ़ा आकर्षण बढ़ा है। कई प्रशासनिक और पुलिस सहित विभागीय उच्चाधिकारी यहां परिवार के साथ आ रहे हैं। उनके ठहरने के लिए होटलों व सम के रिसोर्ट में व्यवस्था जुटाना यहां पदस्थापित अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। प्रशासन के पास सरकारी विश्राम गृह के तौर पर सर्किट हाउस और डाक बंगलो और कुछ विभागों के अपने विश्राम गृह हैं। इन सबमें कमरे कम हैं और आने वालों की तादाद ज्यादा हैं। ऐसे में संकट और विकट हो गया है। पिछले कई दिनों से होटलों और रिसोट्र्स में हाउसफुल के हालात हैं।

कमरों की पहले से व्यवस्था

जैसलमेर व सम क्षेत्र में होटलों और रिसोट्र्स में प्रशासन व पुलिस के अलावा प्रभावशाली विभागों के अधिकारियों ने पहले से अपने विशिष्ट मेहमानों के लिए कमरों सहित उनके मनोरंजन की व्यवस्थाएं कर ली। आने वालों के अनुसार व्यवस्थाएं की जाती हैं। अधिकारियों को जैसलमेर की होटलों तथा सम के रिसोट्र्स में उच्चाधिकारियों को ठहराने के लिए व्यवस्था करवानी पड़ रही है। एक ओर पर्यटन के लिहाज से बम्पर सीजन चल रहा है, ऐसे में स्थानीय अधिकारियों के संबंधित लोगों से व्यक्तिगत सम्पर्क काम आ रहे हैं। बड़ी होटलों तथा नामचीन रिसोट्र्स के प्रबंधकों को भी अधिकारियों का अनुरोध स्वीकार करना ही होता है। हालांकि उनके पास पहले से अच्छी खासी बुकिंग होती है। हर साल के आखिर में अधिकारियों के लिए व्यवस्था करने के लिए उन्हें कुछ कमरे अपने हाथ में रखने पड़े हैं। ऐसे लोगों को घाटा सहन कर बाहर से आने वाले वीआइपी को ठहराने की मजबूरी है।

Published on:
30 Dec 2025 09:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर