राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के किनारे स्थित बरसाती नाला क्षतिग्रस्त होने के बावजूद मरम्मत को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही।
राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के किनारे स्थित बरसाती नाला क्षतिग्रस्त होने के बावजूद मरम्मत को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पाइपलाइन फटने से नाले को भी नुकसान हुआ था, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हुई। ग्रामीणों ने इसे बड़ा खतरा बताते हुए तुरंत सुधार कार्य की मांग की है। आए दिन बरसाती नाले के भीतर बड़े वाहनों के धंसने के बावजूद जिम्मेदार गंभीर नहीं है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राज मार्ग- 11 के दोनों किनारे पर एनएएचआइ की ओर से बरसाती पानी निकासी का नाला बनाया हुआ है। नाले के दोनों तरफ आबादी क्षेत्र होने के कारण नाले को आरसीसी के ढक्कन लगाकर ऊपर बंद किया हुआ है। आरसीसी के ढक्कन कई जगह से टूटे हुए है। नाले के ऊपर रखे आरसीसी के ढक्कन से आम आदमी ही गुजर सकता है। उसी क्षमता के ये बनाए हुए है। आरसीसी के ढक्कन के ऊपर से छोटे बड़े कई वाहनों के गुजरने से ये आरसीसी के ढक्कन दर्जनों जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है।
अंधेरे में हादसे की आशंका ग्रामीणों के अनुसार नाले के ऊपर रखे गए आरसीसी के ढक्कन पाइपलाइन सुधार कार्य के दौरान हटा दिए गए थे, जिससे इसका बड़ा हिस्सा खुला पड़ा है। रात को वाहन चालकों और राहगीरों के लिए यह बड़ा जोखिम बन चुका है। यहां दुर्भाग्यवश बड़़ी दुर्घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।