जैसलमेर

राष्ट्रीय खेल दिवस पर रन फॉर फिट में लगाई दौड़

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह का आयोजन 26 से 31 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसमें प्रात:काल एवं सांय कालीन सत्र में खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

2 min read
Aug 29, 2024

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह का आयोजन 26 से 31 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसमें प्रात:काल एवं सांय कालीन सत्र में खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के चतुर्थ दिन गुरुवार को इंदिरा इंडोर स्टेडियम से हनुमान चौराहे तक रन फॉर फिट का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों ने स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगाई। दौड़ 3 किलोमीटर की थी इसमें जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी गेमरसिंह ने प्रथम, राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक विजेता अकादमी के खिलाड़ी अभिषेक चौधरी ने द्वितीय एवं राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता अकादमी के खिलाड़ी अजय गवारिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों खिलाड़ी जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के पदक विजेता रहे। जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में मेजर ध्यानचंद जयंती पर आयोजित दौड़ को हरी झंडी आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह सोढ़ा, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चंदनसिंह ने दिखाई। इस अवसर पर स्वस्थ रहने की प्रतिज्ञा दिलवाई।

फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद भगतसिंह टीम ने ब्लू क्लब को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मैच में निर्णायक की भूमिका जिला फुटबाल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी एवं शारीरिक शिक्षक संजय चूरा ने अदा की। दोनों टीमें बराबरी पर रही। गति अवरोधक में शहीद भगतसिंह टीम ने 6-5 से बाजी मारी। रोमांचक मुकाबले के विजेता उपविजेता खिलाडिय़ों को सभापति नगरपरिषद हरिवल्लभ कल्ला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जैसलमेर एमआर बगडिय़ा एवं पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सचिव जिला फुटबाल संघ मांगीलाल सोलंकी, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक देवीसिंह महेचा एवं शारीरिक शिक्षक वीरेंद्रसिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। शुक्रवार को जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम में बालक-बालिका वर्ग की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Published on:
29 Aug 2024 10:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर