Jaisalmer Railway Station: जैसलमेर रेलवे स्टेशन का एडवांस रिजर्वेशन कार्यालय अब नई बिल्डिंग में संचालित होगा। शिफ्टिंग के चलते 28 जुलाई को दोपहर 2 से रात 8 बजे तक आरक्षण कार्यालय बंद रहेगा। ऑनलाइन बुकिंग पहले की तरह चालू रहेगी।
Jaisalmer Railway Station: जैसलमेर रेलवे स्टेशन का एडवांस रिजर्वेशन कार्यालय अब नई बिल्डिंग में संचालित होगा। शिफ्टिंग कार्य के चलते सोमवार, 28 जुलाई को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक आरक्षण कार्यालय आम यात्रियों के लिए बंद रहेगा।
इस दौरान पीआरएस काउंटर्स और एटीवीएम मशीनें काम नहीं करेंगी। जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन पर तकनीकी कार्य और उपकरणों की शिफ्टिंग की जा रही है, इसलिए यह अस्थायी व्यवधान रहेगा।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग और डिजिटल सेवाएं पहले की तरह सुचारु रूप से जारी रहेंगी। आईआरसीटीसी पोर्टल और एप से टिकट बुकिंग में कोई रुकावट नहीं होगी। साथ ही अनारक्षित टिकटों की सुविधा स्टेशन पर पूर्ववत उपलब्ध रहेगी।
स्टेशन बिल्डिंग के पुनर्विकास कार्य के चलते पहले विभिन्न कार्यालयों को अस्थायी स्थानों पर स्थानांतरित किया गया था। अब इन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नई इमारत में चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जा रहा है।