स्वर्णनगरी में धूप के कड़े अंदाज से गर्मी का अहसास और बढ़ गया है। रविवार को सूर्यदेव की किरणों में गत दिनों की अपेक्षा ज्यादा तपिश रही और पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया।
स्वर्णनगरी में धूप के कड़े अंदाज से गर्मी का अहसास और बढ़ गया है। रविवार को सूर्यदेव की किरणों में गत दिनों की अपेक्षा ज्यादा तपिश रही और पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम 21.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो गत शनिवार को क्रमश: 38.5 व 20.5 डिग्री था। दिन से लेकर शाम के समय दक्षिण-पश्चिम की हवाओं के चलने से भी शीतलता में कमी आई। पूर्वाह्न 11 बजे से धूप सताने लगी, जो दिन के आगे बढऩे के साथ और तल्ख होती गई। छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने दोपहरी में घरों में रहना ही मुनासिब समझा। प्रमुख मार्गों व चौराहों पर वाहनों की आवाजाही काफी कम नजर आई। शहर भ्रमण पर आए सैलानियों को विशेषकर विदेशियों को यह मौसम ज्यादा रास नहीं आ रहा हैै। शाम के समय अवश्य धूप की विदाई हो जाने से बाजारों में रौनक का माहौल रहा।