स्वर्णनगरी में मौसम के तेवर एक बार फिर कड़े होते अनुभव हो रहे हैं। धूप की तल्खी ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए।
स्वर्णनगरी में मौसम के तेवर एक बार फिर कड़े होते अनुभव हो रहे हैं। धूप की तल्खी ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 36.0 और न्यूनतम 20.7 डिग्री सै. दर्ज किया गया, यह एक दिन पहले रविवार को क्रमश: 35.5 व 21.0 डिग्री रहा था। सुबह से आकाश में सूर्य चमकना शुरू हो गया, जबकि बीते दिनों के दौरान यह समय गुलाबी ठंडक का था। पर्यटकों के लिए मौसम का यह मिजाज ज्यादा परेशानी भरा है। दोपहर बाद सडक़ों पर पैदल व वाहनों की आवाजाही पर गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है। शाम के समय भी उमस का असर रहने से लोगों को बीते दिनों की भांति पसीने से राहत नहीं मिल रही है। हालांकि रात गहराने के साथ वातावरण शीतलता घुल रही है। जिससे घरों में कूलर और एयरकंडीशनर का इस्तेमाल काफी हद तक बंद या कम हो गया है। आगामी दिनों में भी मौसम के तेवर लगभग इसी तरह के बने रहने के आसार हैं। दिवाली के त्योहार से पहले मौसम में गर्मी का असर बना रहने से पर्व की खरीदारी करने में भी लोगों को समय देख कर घर से निकलने में समझदारी प्रतीत हो रही है।