जैसलमेर

Weather Update: दोपहर में चमकी धूप, रात में भी सर्दी के तेवर नरम

स्वर्णनगरी में उत्तरी हवाओं का दौर जारी रहा। शुक्रवार को दोपहर में तेज धूप की चमक ने हर किसी को परेशान किया, वहीं रात में सर्दी के तेवर अब नरम पड़ गए हैं।

less than 1 minute read
Mar 07, 2025

स्वर्णनगरी में उत्तरी हवाओं का दौर जारी रहा। शुक्रवार को दोपहर में तेज धूप की चमक ने हर किसी को परेशान किया, वहीं रात में सर्दी के तेवर अब नरम पड़ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 35.9 और न्यूनतम 17.0 डिग्री सै. रहा जबकि गत गुरुवार को यह क्रमश: 34.5 और 14.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इस तरह से अधिकतम पारे में 1.4 और न्यूनतम में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। सुबह 9 बजे से अच्छी धूप खिल गई थी, जो दोपहर होते-होते असहनीय होने लगी। लोगों ने घरों व प्रतिष्ठानों आदि में तेज गति से पंखें चला कर गर्मी से राहत पाने का जतन किया। दोपहर में शहर भ्रमण करने वाले सैलानियों के साथ आमजन को धूप से खासी असुविधा हुई और वे टोपी-चश्मे व दुपट्टे से अपने सिर व चेहरे का बचाव करते नजर आए।

Published on:
07 Mar 2025 09:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर