जांजगीर चंपा

Crime News: गहरी नींद में सो रही पत्नी और 3 बेटियों को फावड़े से काट डाला, क्राइम सीन देख पुलिस भी रह गई थी दंग…

CG Love Affair: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों को फावड़े से मार डाला। कोर्ट के मुताबिक हत्यारे ने अफेयर के शक में वारदात को अंजाम दिया।

less than 1 minute read

Crime News: जांजगीर-चांपा जिले में पति ने अफेयर के शक में अपनी पत्नी और 3 बेटियों को रात में सोते वक्त फावड़े से मार डाला। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने चारों हत्याओं के केस में दोषी को 4 बार उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 1-1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के मुताबिक हत्यारे ने अफेयर के शक में वारदात को अंजाम दिया।वारदात बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, हत्यारे का नाम देशराज कश्यप (49) है। मरने वालों में पत्नी मोंगरा बाई (40) और 3 बेटियां पूजा (16), भाग्य लक्ष्मी (10) और याचना (6) शामिल है। हत्यारा पिछले 10 साल से मानसिक बीमारी का इलाज करवा रहा था। घटना वाले दिन यानी 31 जुलाई 2023 को वह घर लौटा था। रात खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सो रही थी। आधी रात में हत्यारा देशराज उठा। घर में रखे फावड़े से पत्नी और तीनों बेटियों पर वार कर दिया, जिससे चारों ने मौके पर दम तोड़ दिया।

पड़ोसियों को हुई अनहोनी की आशंका…

31 जुलाई 2023 की 1 और 2 अगस्त को दिनभर लोगों ने परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं देखा। ऐसे में उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने सरपंच को मामले की जानकारी दी। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाया। घर के अंदर पत्नी और तीनों बेटियों की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी थी। पुलिस 2 अगस्त को ही आरोपी को बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था।

Updated on:
12 Mar 2025 07:32 am
Published on:
12 Mar 2025 07:31 am
Also Read
View All

अगली खबर