झालावाड़

चलती बाइक के पहिए में साड़ी उलझने से गिरी विवाहिता, इलाज के दौरान मौत

मनोहरथाना क्षेत्र के बीनागंज मार्ग पर चलती बाइक के पहिए में साड़ी उलझने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई विवाहिता की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई।

less than 1 minute read
फोटो पत्रिका

झालावाड़। मनोहरथाना क्षेत्र के बीनागंज मार्ग पर चलती बाइक के पहिए में साड़ी उलझने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई विवाहिता की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई। मनोहरथाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

थाना प्रभारी एएसआई छोटूलाल ने बताया कि पूजा लोधा (22) पत्नी नितेश लोधा, निवासी मवासा कला, गुना (मध्यप्रदेश) अपने पति के साथ सोमवार को ससुराल मवासा कला से पीहर टोडरी जगन्नाथ बाइक से जा रही थी। रवांस्या के पास बाइक चलते समय पीछे बैठी पूजा की साड़ी अचानक पहिए में उलझ गई, जिससे वह संतुलन खो बैठी और चलती बाइक से गिर गई।

सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे तत्काल सीएचसी मनोहरथाना ले जाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय झालावाड़ और बाद में कोटा रैफर किया गया। इलाज के दौरान कोटा में उसकी मंगलवार रात मृत्यु हो गई। पुलिस ने सीएचसी मनोहरथाना की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया ।

Published on:
19 Jun 2025 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर