झुंझुनू

हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति पर चला पीला पंजा, ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस-प्रशासन ने कर दी कार्रवाई

Jhunjhunu News: थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि हार्डकौर अपराधी अभयसिंह उर्फ अभिया ने चित्तौसा गांव में बिशनपुरा रोड पर सरकारी जमीन पर कब्जा करके भवन बना रखा था। इसे लेकर प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी गए, लेकिन अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया।

less than 1 minute read
Jul 10, 2024

JCB Action On History Sheeter's Property: झुंझुनूं पुलिस ने मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस व प्रशासन ने सिंघाना थाने के गांव चित्तौसा में यह कार्रवाई की।

थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि हार्डकौर अपराधी अभयसिंह उर्फ अभिया ने चित्तौसा गांव में बिशनपुरा रोड पर सरकारी जमीन पर कब्जा करके भवन बना रखा था। इसे लेकर प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी गए, लेकिन अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। इस पर मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने चित्तौसा गांव पहुंच कर हिस्ट्रीशिटर के मकान पर जेसीबी चला कर उसे ध्वस्त कर दिया। मकान व जमीन की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है।

25 मामले दर्ज हैं हिस्ट्रीशिटर के खिलाफ


अभयसिंह सिंघाना थाने का हिस्ट्रीशिटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, लूट व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 25 मामले दर्ज हैं। आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर है।

इनका कहना है


पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। जिले में हिस्ट्रीशीटर व अन्य सक्रिय आपराधिक तत्वों की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। उनके विरूद्ध भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
राजर्षि राज, पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं

Published on:
10 Jul 2024 09:58 am
Also Read
View All
Rajasthan Crime: ऑस्ट्रेलिया में रचा पति की प्रेमिका की हत्या का षड़यंत्र, 15 लाख की दी थी सुपारी; प्रधानाचार्य पत्नी निकली मास्टरमाइंड

Success Story: मां बनने के बाद भी पीछे नहीं हटी झुंझुनूं की लक्ष्मी… RJS 2025 परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल कर बनीं जज

राजस्थान में यहां हरियाणा बॉर्डर तक बनेगी फोरलेन सड़क और 42 ब्रिज, 5 बाईपास भी होंगे; 2203 करोड़ रुपए मंजूर

Real Hero : आदित्य की सुझबुझ और इंसानियत से बची युवक की जिदंगी, जीप से सामान निकालकर जमीन पर पटका, घायल को ले गया अस्पताल

Jhunjhunu: पूर्व सरपंच का भतीजा चलाता था 100 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री, प्रशासन ने पति के मुर्गी फार्म को कर दिया ध्वस्त

अगली खबर