GIC Recruitment 2024: भारतीय की जनरल इंश्योरेंस कंपनी (GIC) ने असिस्टेंट मैनेजर के 110 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। ऐसे करें अप्लाई-
GIC Recruitment 2024: भारतीय की जनरल इंश्योरेंस कंपनी (GIC) ने असिस्टेंट मैनेजर के 110 पदों पर बंपर भर्ती (Bumper Vacancy) निकाली है। कंपनी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है। यदि आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो GIC की आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर जाकर अप्लाई करें।
इस भर्ती के लिए 19 दिसंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 4 दिसंबर से 19 दिसंबर तक का समय है। परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
इस भर्ती (GIC Recruitment 2024) के लिए कैंडिडेट्स को कई चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। इनमें लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कसन, पर्सनल इंटरव्यू, और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है। GIC की इस भर्ती के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को सहायक प्रबंधक (Scale 1) के लिए तैनात किया जाएगा। इन्हें मूल वेतन के तौर पर 50,925 रुपये प्रति महीने का भुगतान किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत में BA की डिग्री हो। एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए 55 प्रतिशत मार्क्स निर्धारित किए गए हैं। आवेदक की आयु 1 नवंबर 2024 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।