Sarkari Naukri: रेलवे में नौकरी करने वालों के लिए काम की खबर है। भारतीय रेलवे ने करीब 4 हजार पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्यता संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
Sarkari Naukri: रेलवे में नौकरी करने वालों के लिए काम की खबर है। भारतीय रेलवे ने करीब 4 हजार पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन करें। योग्यता संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
रेलवे ने करीब 4096 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन 16 अगस्त से लिए जा रहे हैं। वहीं आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 है। ऐसे में आपके पास पर्याप्त समय है। योग्यता और अन्य जानकारी प्राप्त करके आप जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं अप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
रेलवे की इस भर्ती (Railway Bharti 2024) के लिए सैलरी पद के अनुसार है। जारी नोटिस के मुताबिक, सेलेक्शन होने पर सैलरी 21,700 रुपये से लेकर 69,100 प्रति माह के करीब हो सकती है।
रेलवे की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन आवेदन की स्क्रीनिंग और स्क्रूटिनी के माध्यम से किया जाएगा।