जॉब्स

राजस्थान RAS Bharti के लिए आवेदन शुरू, नोट कर लें परीक्षा की तारीख और अन्य डिटेल्स

RAS Bharti: राजस्थान RAS भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए काम की खबर है। राजस्थान में 733 पदों पर RAS की भर्ती निकली है, जिसके लिए 19 अक्टूबर से आवेदन किए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Sep 20, 2024

RAS Bharti: राजस्थान RAS भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए काम की खबर है। राजस्थान में 733 पदों पर RAS की भर्ती निकली है, जिसके लिए 19 अक्टूबर से आवेदन किए जा रहे हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

नोटिस जारी कर दी जानकारी (RAS Bharti)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2 सितंबर 2024 को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अन्तर्गत राज्य सेवाएं के 346 और अधीनस्थ सेवाएं के 387 कुल 733 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक लिए जाएंगे। आयोग द्वारा जारी सूचना अनुसार राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 2 फरवरी 2025 को होना प्रस्तावित है। 

नोट कर लें अन्य डिटेल्स (RAS Bharti Details)

आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम 40। राजस्थान की एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट दी जाएगी। सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी। भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा आवेदन के समय सामान्य/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क देना होगा और अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

Updated on:
20 Sept 2024 03:24 pm
Published on:
20 Sept 2024 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर