जॉब्स

CLAT PG कर लिया है क्लियर है तो Indian Army की इस भर्ती के लिए करें अप्लाई

Indian Army Jobs For CLAT PG Candidates: भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल शाखा के तहत वैकेंसी निकाली है। यहां देखें डिटेल्स-

2 min read

Indian Army Jobs For CLAT PG Candidates: ऐसे युवा जो सेना में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है। यदि आपने क्लैट पीजी क्लियर कर लिया है तो आपके लिए भारतीय सेना में बेहतरीन मौका है। भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल शाखा के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के जरिए अविवाहित पुरुष और महिला लॉ ग्रेजुएट के लिए भर्ती निकाली है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें इस भर्ती के लिए अप्लाई करना, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

भारतीय सेना की इस वैकेंसी के लिए इस तारीख तक करें आवेदन (Indian Army Job Last Date)

भारतीय सेना ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2024 है। 

यहां देखें शैक्षणिक योग्यता 

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी (ग्रेजुएट के बाद 3 वर्षीय पाठ्यक्रम या 10+2 के बाद 5 वर्षीय पाठ्यक्रम) की डिग्री होनी चाहिए। बता दें, CLAT PG 2024 का स्कोर आवेदन करने के लिए अनिवार्य है। साथ ही कैंडिडेट्स का बार काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य के बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकरण के लिए योग्य होना चाहिए। संबंधित डिग्री बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए। 

भारतीय सेना की नौकरी के लिए देखें आयु सीमा (Age Limit For Indian Army Jobs)

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार) होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया में शामिल हैं दो चरण 

भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। लेकिन चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट। सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा लिए गए साक्षात्कार में कैंडिडेट्स का गहन मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं मेडिकल टेस्ट में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। 

भारतीय सेना में मिलेगी अच्छी सैलरी

चुने गए कैंडिडेट्स को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण के दौरान चुने गए कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 56,100 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके बाद निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा। 

Also Read
View All

अगली खबर