जोधपुर

तनाव के बीच राजस्थान के इस शहर में लगी बड़ी पाबंदी, 2 महीने के लिए आदेश जारी, सामने आया ब्लैकआउट टाइम

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच जोधपुर शहर में ड्रोन कैमरे, यूएवी व हॉट एयर बैलून की उड़ान पर प्रतिबंध लगाया गया है।

less than 1 minute read
May 09, 2025

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच जोधपुर अलर्ट मोड पर है। ऐसी स्थिति में पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में ड्रोन कैमरा, यूएवी, हॉट एयर बैलून उड़ाने और इनके उपयोग के साथ-साथ आतिशबाजी के क्रय-विक्रय व उपयोग में लेने पर रोक लगा दी गई है।

आदेश जारी

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात अमित जैन ने इस संबंध में शुक्रवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 निषेधाज्ञा की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किए। इसमें लोक शांति व आंतरिक सुरक्षा को ड्रोन कैमरे के मार्फत प्रभावित करने के प्रयास की आशंका जताई गई है। साथ ही पटाखे व आतिशबाजी से भी खतरा उत्पन्न होने का अंदेशा है।

इस पर लगा प्रतिबंध

इसी के चलते ड्रोन कैमरे, यूएवी व हॉट एयर बैलून की उड़ान पर प्रतिबंध लगाया गया है। बिना किसी सक्षम अधिकारी अधिकारी या सुरक्षा एजेंसी की स्वीकृति के ड्रोन कैमरे का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। पटाखों व आतिशबाजी के क्रय-विक्रय और उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 9 मई से आगामी 2 महीन के लिए जारी किया गया है।

यह वीडियो भी देखें

आज भी रहेगा ब्लैकआउट

वहीं दूसरी तरफ जोधपुर शहर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन ब्लैकआउट किया जाएगा। कलक्टर की ओर से जारी नए आदेश के तहत शुक्रवार को रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक संपूर्ण ब्लैकआउट किया जाएगा। इससे पूर्व सभी नागरिकों से अपील की गई है कि रात्रि में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें तथा प्रकाश का उपयोग न्यूनतम रखें। यह कदम सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत उठाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर