Rajasthan News : भारत पाक सीमा पर तनाव के हालात को देखते हुए रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
Rajasthan News : भारत पाक सीमा पर तनाव के हालात को देखते हुए रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। इसके चलते कई गाड़ियां पूर्ण रूप से तो कई आंशिक रूप से रद्द की गई है। इसी तरह कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 9 मई को जोधपुर से अपने निर्धारित समय 8.25 बजे के स्थान पर 3 घंटे की देरी से 11.25 बजे रवाना हुई। गाड़ी संख्या 14895, भगत की कोठी-बाड़मेर, गाड़ी संख्या 14896 बाड़मेर-भगत की कोठी, गाड़ी संख्या 04880 मुनाबाव-बाड़मेर और गाड़ी संख्या 54881 बाड़मेर-मुनाबाव ट्रेन रद्द रही।
शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर ट्रेन 9 मई को जैसलमेर के बजाय बीकानेर से संचालित होगी। यह ट्रेन जैसलमेर-बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
अलवर से गुजरने वाली कई ट्रेनें तय समय से देरी से आईं। जैसलमेर काठगोदाम रानीखेत 6 घंटा 21 मिनट रीशेड्यूल होकर चली। यह गाड़ी शुक्रवार मध्य रात्रि बाद अलवर पहुंची। गाड़ी नंबर 12413 पूजा एक्सप्रेस भी 26 मिनट और शालीमार एक्सप्रेस रोजाना दोपहर 12.45 बजे अलवर आती है, लेकिन शुक्रवार को पांच घंटे 48 मिनट लेट आई और शाम 6.30 बजे अलवर पहुंची।