जोधपुर

गौतम अदाणी पहुंचे जोधपुर, भाई का बर्थडे करेंगे सेलिब्रेट, उम्मेद भवन में हुआ शाही स्वागत

उम्मेद भवन पैलेस में गौतम अदाणी व परिवारजन का राजस्थानी परंपरा से शाही स्वागत हुआ।

less than 1 minute read
Dec 07, 2024
पत्रिका फोटो

Gautam Adani in Jodhpur: उद्योगपति गौतम अदाणी सपरिवार चार्टर विमान से जोधपुर पहुंचे। उनके भाई व अदाणी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश शांतिलाल अदाणी के 60वें जन्म दिवस का कार्यक्रम शुक्रवार व शनिवार को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित हो रहा है।

उम्मेद भवन पैलेस में गौतम अदाणी व परिवारजन का राजस्थानी परंपरा से शाही स्वागत हुआ। उम्मेद भवन पैलेस में शुक्रवार को फॉक स्टूडियो डिनर का आयोजन हुआ। इस डिनर में कई जानी-मानी हस्तियों ने परफॉर्म किया। शनिवार शाम को मूनलिट सेलिब्रिटी डिनर व केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उद्योग व बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां जोधपुर पहुंचेंगी। इसमें बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे।

गौरतलब है कि अदाणी कुछ दिनों पहले जयपुर भी आए थे। उन्होंने यूएस की अदालत में लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप और हिंडनबर्ग विवाद पर कहा था कि ऐसा पहली बार नहीं है जब तेजी से आगे बढ़ते कदमों को रोका गया, लेकिन अदाणी ग्रुप के रास्ते में आई हर बाधा उसकी सफलता की सीढ़ी बनती गई। हर चुनौती ने हमें और अधिक मजबूत और अधिक लचीला बनाया है। बड़े और साहसिक सपने देखने वालों को परीक्षा से गुजरना पड़ता है। हकीकत यह है कि अदाणी के किसी भी कर्मचारी पर अमरिका के फॉरेन करप्ट प्रैक्टिस एक्ट के उल्लंघन या साजिश के आरोप तय नहीं हुए हैं। अदाणी जयपुर में एक होटल में जेस एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से आयोजित अवॉर्ड समारोह में बोल रहे थे।

Also Read
View All

अगली खबर