जोधपुर

पत्नी घर पहुंची तो लाश पर मिट्टी डाल रहा था पति, ब्याज पर रुपए देना ही बना अनीता की ‘मौत’ का कारण

Rajasthan Murder News: महिला ब्यूटीशियन की हत्या कर शव के छह टुकड़े कर गाड़ने का मामला, हत्या के आरोपी का सुराग नहीं

2 min read
Nov 02, 2024

Jodhpur Murder News: महिला ब्यूटीशियन की हत्या व शव के छह टुकड़े करके जमीन में गाड़ने के सनसनीखेज मामले में आरोपी अभी पकड़ा नहीं जा सका। जाट समाज व परिजन हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी व फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर एम्स मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम भी रोड निवासी अनीता (50) पत्नी मनमोहन चौधरी की हत्या करके शव के छह टुकड़े कर गांगाणा में मकान के सामने गड्ढा खोदकर जमीन में गाड़ दिया गया था। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में गांगाणा निवासी गुलमुद्दीन फारूखी व अन्य के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने के प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है। उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सलवार पहना हुआ था, शव पर लाल लहंगा मिला

सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनीता चौधरी की सरदारपुरा बी रोड पर ब्यूटी पार्लर हैं। गत 27 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे अनीता चौधरी अपने ब्यूटी पार्लर के कांच का दरवाजा लॉक करके बिना बताए निकल गई थी। उसने सलवार सूट पहना हुआ था। घर न लौटने व मोबाइल स्विच ऑफ होने पर पति व पुत्र राहुल ने तलाश के प्रयास किए थे, लेकिन महिला नहीं मिली थी। तब पति ने रात को सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

इस बीच, बुधवार रात गांगाणा में आरोपी गुलमुद्दीन फारूखी की पत्नी से मिले सुराग पर पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर महिला का शव बाहर निकाला तो चौंक गए थे। शव प्लास्टिक के दो कट्टों में था और शव की गर्दन, दोनों हाथ व पांव कटे हुए थे। शव के लाल लहंगा व अन्य कपड़े पहने हुए थे। यानी लापता होने के बाद सलवार सूट बदलकर लहंगा पहना हुआ था।

पत्नी लौटी तो पति जमीन में गाड़ते मिला

पुलिस को अंदेशा है कि गुलमुद्दीन फारूखी ने 27 अक्टूबर को ही अनीता चौधरी की भारी भरकम हथियार से ललाट पर वार करके हत्या कर दी थी। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने धारदार फरसे से शव की गर्दन, दोनों हाथ व पांव काट दिए थे। छह टुकड़ों को प्लास्टिक के दो कट्टों में डालकर बांध दिए थे। फिर जेसीबी बुलाकर मकान के सामने खाली जगह गटर के लिए गड्ढा खुदवाया था।

जेसीबी चालक को वहां से भेजने के बाद 28 अक्टूबर को शव के टुकड़ों से भरे दोनों कट्टे गड्ढे में गाड़कर मिट्टी डाल दी थी। वारदात के दौरान गुलमुद्दीन की पत्नी अपनी बहन के घर थी। वह 28 अक्टूबर को लौटी तो पति शव पर मिट्टी डालते नजर आया था। पत्नी ने पूछा तो गुलमुद्दीन ने अनीता की हत्या कर शव के टुकड़े करके गाड़ने की जानकारी दी थी।

लेन देन के विवाद में हत्या करने का अंदेशा

फिलहाल हत्या करने के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपी गुलमुद्दीन के पकड़े जाने के बाद ही हत्या की स्पष्ट वजह पता लग पाएगी। अभी तक यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने अनीता से ब्याज पर रुपए उधार ले रखे थे। वह ब्याज चुका नहीं पा रहा था। महिला को रुपए देने के लिए आरोपी ने घर बुलाया था। फिर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या से पहले आरोपी ने पूरी प्लानिंग भी की थी।

Also Read
View All

अगली खबर