जोधपुर

Rajasthan : मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर आई बड़ी खबर, मदन राठौड़ ने दे दिया इशारा, निकाय चुनाव पर भी बोले

Rajasthan : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल में बदलाव या विस्तार मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है। निकाय चुनाव पर भी कही बड़ी बात।

less than 1 minute read
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़। फोटो पत्रिका

Rajasthan : राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल में बदलाव या विस्तार मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों का दौर जारी है। अभी हमने वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में अरुण चतुर्वेदी को जिम्मेदारी दी है। यह क्रम लगातार जारी रहेगा और नियुक्तियां भी जल्द होंगी। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कही। यहां से वे ढेलाणा गांव में शादी समारोह में शिरकत करने के लिए निकल गए।

ये भी पढ़ें

Railway News : आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग पर बड़ा हादसा टला, पटरी पर डाले सीमेंट के फेंसिंग पोल, इंजन हुआ क्षतिग्रस्त

आने वाले समय में यह कमी होगी पूरी

संगठन में जोधपुर शहर और जिले के कार्यकर्ताओं को पद नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि आने वाले समय में यह कमी भी पूरी हो जाएगी। प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन पर बोलते हुए कहा कि हमारे यहां पर रॉ मैटेरियल पर्याप्त मात्रा में हैं। यहां स्किल, सेमी स्किल्ड लेबर्स भी उपलŽध है। हेविंग अवेलेबिलिटी ऑफ़ द मार्केट भी यहां पर है। इसलिए हम चाहेंगे कि प्रवासी राजस्थानी यहां आए और यहां उद्योग स्थापित करें।

प्रवासी राजस्थानी के निवेश से प्रदेश को होगा फायदा

यहां हम उनको जमीन और बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि हम बिजली में भी आत्मनिर्भर बन चुके हैं। जल्द बिजली बेचने और किसानों को दिन में देने के स्थिति में आने से वाले हैं। ऐसे में अगर प्रवासी राजस्थानी अपने प्रदेश में आकर निवेश करते हैं तो प्रदेश को भी फायदा होगा और उनको भी फायदा मिलेगा।

वार्डों का किया पुन: निर्धारण

निकाय चुनाव पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अनियमित तरीके से वार्डों का निर्माण किया था, जहां आबादी का औसत सही नहीं था। हमने सभी वार्डो का पुन:निर्धारण किया है।

ये भी पढ़ें

Bikaner Crime : युवती संग सामूहिक दुष्कर्म और हत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, विरोध-प्रदर्शन

Updated on:
06 Dec 2025 11:37 am
Published on:
06 Dec 2025 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर