जोधपुर

Rajasthan News : एसडीएम ने पकड़ा मनरेगा में घोटाला, तीन मेट 1 साल के लिए ब्लैक लिस्ट

Rajasthan News : उपजिला कलक्टर दुदाराम ने खारिया अनावास पंचायत के गिडोई नाड़ी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया तो श्रमिक नियोजन में घपला सामने आया

less than 1 minute read
May 18, 2024

Rajasthan News : पीपाड़सिटी उपखंड क्षेत्र की खारिया अनावास पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों में उपजिला कलक्टर के आकस्मिक निरीक्षण से श्रमिक नियोजन में बड़े घपले का खुलासा होने पर तीन मेट के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी ने एक वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।

उपजिला कलक्टर दुदाराम ने खारिया अनावास पंचायत के गिडोई नाड़ी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया तो श्रमिक नियोजन में घपला सामने आया। इस कार्य में 116 श्रमिक नियोजित थे, जिसमें से 59 श्रमिक नदारद मिले, जबकि ऑनलाइन 106 श्रमिकों की उपस्थिति दर्शाई गई। इस संबंध में पूछने पर मेट संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। इसके साथ 13-14 मई को कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों की मस्टररोल में दर्ज ही नहीं की, सिर्फ ऑनलाइन एप में आधी अधूरी उपस्थिति दर्ज की गई।

ये मेट ब्लैक लिस्टेड

उपजिला कलक्टर ने केंद्र की योजना में तीनों मेट दुदाराम पुत्र हरजीराम, भिरमराम पुत्र कालूराम, दुर्गासिंह पुत्र सुगनसिंह के कार्य को लापरवाही बताते हुए ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी को इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सोऊ ने मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों को एक वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया।

मनरेगा केंद्र सरकार की योजना है। इसमें पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही अनुचित है। लापरवाह मेटों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

  • दुदाराम, उपजिला कलक्टर, पीपाड़सिटी

उपजिला कलक्टर के आकस्मिक निरीक्षण में खारिया अनावास में मनरेगा कार्य मे लगे मेटो की दायित्व के प्रति लापरवाही को देखते उनके निर्देश पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

  • नरेंद्र सोऊ, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा, पीपाड़सिटी
Updated on:
24 Oct 2024 12:31 pm
Published on:
18 May 2024 10:22 am
Also Read
View All

अगली खबर