जोधपुर

Rajasthan Accident : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसा दूसरा ट्रेलर, 1 की दर्दनाक मौत

Rajasthan Accident News: हादसे के दौरान दोनों वाहनों में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दूर-दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।

2 min read
Mar 25, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के जोधपुर में आऊ उपखंड क्षेत्र से गुजरने वाले फलोदी-नागौर राजमार्ग पर श्रीलक्ष्मणनगर के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर चाडी चौतीना से पुलिस चौकी व भोजासर पुलिस थाना प्रभारी अशोक कुमार विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और हादसे के शिकार चालक व परिचालक को ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से निकाला।

इस दौरान दोनों को गंभीर अवस्था में आऊ सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित किया और दूसरे गंभीर घायल को बीकानेर रेफर किया गया। हादसे में रामलाल पुत्र किसनाराम उम्र 23 साल निवासी रणजीतपुरा बीकानेर की मौत हो गई। वहीं मांगीलाल पुत्र रूपाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

थाना अधिकारी विश्नोई बताया कि देर रात आऊ-कोलायत सड़क मार्ग से मिट्टी लेकर ट्रेलर आऊ से श्रीलक्ष्मणनगर की तरफ जा रहा था, ताकि वहां से भारतमाला रूट से गुजरात पहुंच सके, लेकिन हादसा हो गया। श्रीलक्ष्मणनगर से दो किलोमीटर पहले आऊ की तरफ एक होटल के आगे राजमार्ग किनारे पहले से खड़े ट्रेलर के पीछे से जा घुसा।

यह वीडियो भी देखें

ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता

इस दौरान पुलिस एवं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार हुई कि एक ट्रेलर का डीजल टैंक फूट गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने नजदीकी नलकूप से पानी के टैंकर एवं पाइप लाइन बिछाकर ट्रेलर पर पानी डाला, ऐसे में आग नहीं लगी।

दूर-दूर तक सुनाई दिया धमाका

हादसे के दौरान दोनों वाहनों में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दूर-दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। ऐसे में ग्रामीण जाग गए और बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। इस कारण एक घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया सका।

Also Read
View All

अगली खबर