कन्नौज

कन्नौज दुष्कर्म घटना ताजा अपडेट: डीएनए सैंपल पर आया निर्णय, धारा में बढ़ोतरी पर कल होगी सुनवाई

Kannauj rape latest update Navab Singh Yadav कन्नौज दुष्कर्म घटना की सुनवाई आज अदालत में हुई‌। विवेचना अधिकारी की तरफ से धारा में वृद्धि और डीएनए सैंपल लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। डीएनए सैंपल के संबंध में आरोपी से अनुमति के लिए बातचीत की गई।

2 min read
Aug 16, 2024

Kannauj rape latest update Navab Singh Yadav उत्तर प्रदेश का कन्नौज इस समय चर्चा में है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस संबंध में बयान दे चुके हैं। आज इसी चर्चा में शामिल आरोपी के खिलाफ अदालत में सुनवाई हुई। पूर्व ब्लाक प्रमुख की तरफ से वकील ने बताया कि विवेचना अधिकारी ने धारा बढ़ोतरी और डीएनए के सैंपल लेने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। धारा बढ़ाने के मामले को लेकर आपत्ति दाखिल करने के लिए उन्होंने एक दिन का समय मांगा है। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अब इस पर कल सुनवाई होगी। डीएनए का सैंपल बिना संबंधित व्यक्ति के सहमति के नहीं लिया जा सकता है। इस संबंध में गिरफ्तार पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपनी सहमति दे दी है। मामले की सुनवाई 17 अगस्त को एक बार फिर होगी।

Kannauj rape latest update Navab Singh Yadav गिरफ्तार आरोपी नवाब सिंह के अधिवक्ता ने पूरे घटनाक्रम को प्रायोजित बताया है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त की घटना है, 12 अगस्त को पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण नहीं कराया गया। क्योंकि पीड़िता कह रही थी कि उसके साथ कुछ नहीं हुआ है। इसी प्रकार का दादी ने भी बयान दिया था। लेकिन दबाव बनाकर 13 अगस्त को पीड़िता का मेडिकल कराया गया। बयान लेने में भी अनियमितताएं बरती गई। इस तरह के मामले में पीड़िता का बयान लेने वाला बिना वर्दी के इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर रैंक का होना चाहिए। लेकिन इस मामले में पीड़िता का बयान महिला आरक्षी ने लिया है।

बुआ को क्यों नहीं पकड़ा गया?

Kannauj rape latest update Navab Singh Yadav उन्होंने कहा कि पीड़िता को पुलिस 11 अगस्त को अपने साथ ले गई। साथ में आरोपी को भी पकड़ा गया। फिर बुआ को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया और ना ही उसका मोबाइल भी कब्जे में नहीं लिया गया। जिससे पीड़िता ने फोन किया था। घटना के दिन मौके पर फॉरेंसिक टीम क्यों नहीं बुलाई गई। कमरा भी सील नहीं किया गया। ऐसे में पूरी कार्रवाई संदेह के घेरे में है। अब सब की निगाह 17 अगस्त को होने वाली सुनवाई पर है।

Updated on:
16 Aug 2024 07:39 pm
Published on:
16 Aug 2024 05:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर