कानपुर

पत्नी ने पति को मार डाला, पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर कुल्हाड़ी से कर दिया कत्ल

कानपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। मर्डर से पहले पति-पत्नी ने साथ बैठकर शराब पी थी।

less than 1 minute read
Dec 25, 2025
कानपुर में पति की हत्या के बाद घर के बाहर जुटी महिलाएं।

बिठूर के टिकरा गांव निवासी 44 वर्षीय रविशंकर सविता टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करते थे। परिवार में पत्नी वीरांगना और पांच साल का बेटा है। पड़ोसियों के मुताबिक, पति-पत्नी दोनों ही शराब के आदी थे और अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। बुधवार देर रात भी दोनों ने एक साथ शराब पी, इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
नशा बढ़ने के साथ विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

ये भी पढ़ें

मौत के वो आखिरी 30 सेकंड…भागो…भागो…हटो, पति-पत्नी, 2 बच्चों समेत 5 के उड़े चीथड़े, मंजर देख कांपा लोगों का कलेजा

पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल

आरोप है कि वीरांगना ने पास रखी कुल्हाड़ी उठाकर रविशंकर के सिर पर जोरदार वार कर दिया। लगते ही रविशंकर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टिकरा चौकी पुलिस ने घायल को कल्याणपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार तड़के इलाज के दौरान रविशंकर ने दम तोड़ दिया। वही मौत की खबर मिलते ही गुरुवार सुबह आरोपी पत्नी ने घर में फैला खून साफ किया और बेटे को लेकर फरार हो गई।

पति-पत्नी थे शराब के लती

एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि पति-पत्नी दोनों शराब के लती थे। देर रात शराब पीने के बाद विवाद हुआ, जिसमें पत्नी ने कुल्हाड़ी से हमला किया। इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। आरोपी महिला की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Updated on:
25 Dec 2025 03:31 pm
Published on:
25 Dec 2025 03:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर